About Us

COLLEGES AFFILIATED TO LUCKNOW UNIVERSITY

जगन्नाथ प्रसाद भगवान देई साहु कन्या महाविद्यालय, लखनऊ की स्थापना, जगन्नाथ प्रसाद साहु विद्यालय संस्थान द्वारा की गई है। लाला जगन्नाथ प्रसाद साहु जी ने इस आर्थिक रूप से जर्जर एवं अविकसित क्षेत्र में ज्ञान का प्रकाश बिखेर कर भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिये एक बालकों का विद्यालय और एक कन्याओं के लिए उच्च शिक्षा का महाविद्यालय स्थापित करने का संकल्प लेकर दिनांक 30 सितम्बर, 1967 को जगन्नाथ प्रसाद साहु विद्यालय संस्थान की स्थापना की थी। उन्होंने बालकों का विद्यालय इण्टर स्तर तक पूर्ण रूप से विकसित किया तथा कन्या महाविद्यालय स्थापित करने की परिकल्पना कर ही रहे थे कि उनका स्वर्गवास हो गया। पति के संकल्प को मूर्तिरूप देने के लिये प्रतिबद्ध दृढ़ निश्चयी श्रीमती भगवान देई साहु द्वारा एक प्रेक्षागृह की स्थापना करके अग्रभाग में अज्ञानता के अंधकार को दूर करके ज्ञान का प्रकाश बिखेरने वाली देवी शक्ति के रूप में वीणा वादिनी सरस्वती की भव्य प्रतिमा की स्थापना करवायी।

Notice

Mr. Radheyshyam Sahu (Manager)

इस महाविद्यालय ने अल्प काल में ही अपनी कीर्ति स्थापित कर ली है | वर्तमान में उच्च शिक्षा प्रत्येक युवा का स्वप्न है | स्थानीय छात्राओं में उच्च शिक्षा की प्रति ललक होने की बावजूद उन्हें इससे बंचित होना पड़ता था | संस्थापक एव प्रबंध समित की अथक प्रयास सक्रियता से २००७ से यह महाविद्यालय प्रारम्भ हुआ | Read More

Mr. D.P. Gupta (Deputy Manager)

Read More

Dr. Bindu Singh (Prinicipal)

" Education is the right to life ", " शिक्षा जीवन का उजास है, शिक्षा जीवन का प्रकाश है अलंकरण है यह चरित्र का यह क्षमताओं का विकास है। " Read More