Dr. Bindu Singh(Prinicipal)
" शिक्षा जीवन का उजास है, शिक्षा जीवन का प्रकाश है अलंकरण है यह चरित्र का यह क्षमताओं का विकास है। "
किसी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा की अवहेलना नहीं की जा सकती है। यह उनके भविष्य को उचित स्वरूप प्रदान करती है तथा उनमें ऐसे गुणों का संचार करती है जो उनके जीवन के सभी क्षेत्रों में मार्गदर्शन करती है ऐसा कहा गया है कि यदि आप एक वर्ष की योजना बनाते है तो चावल उगाओं यदि आप एक दशक की योजना बनाते है तो वृक्ष उगाइये और सम्पूर्ण जीवन की योजना बनाते है तो लोगो को शिक्षित कीजिए।
जगन्नाथ प्रसाद भगवान देई साहु महाविद्यालय की प्राचार्या के रूप में मेरा उद्ेश्य शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ सभी आधुनिक बदलावों को एकीकृत करते हुए छात्र छात्राओं के बहु आयामी व्यक्तित्व को बनाने हेतु अकादमिक और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों का एक सुनियोजित तरीके से क्रियान्वयन करना है ताकि वे देश के सम्मानीय नागरिक के रूप में अपना जीवन यापन कर सकें। शिक्षा को पूर्णता के साथ प्रदान करने के इस पवित्र कार्य का उत्तम बनाने को मैं महाविद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद देती हूँ।
महाविद्यालय परिवार सदैव अपनी प्रबन्ध समिति के कुशल मार्गदर्शन में अपने विद्यार्थियों को एक बेहतर भविष्य देने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। धन्यवाद
डा . बिंदू सिंह
प्राचार्या
जगन्नाथ प्रसाद भगवान देई साहु महाविद्यालय
Back to Home Page